January 30, 2026

पटना में गैस एजेंसी से दिनदहाड़े अपराधियों ने लूटे 1.5 लाख रुपए

पटना। पटना से बड़ी खबर सामने आयी है। अपराधियों ने एक बार फिर पटना पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बताते हुए राजधानी से सटे बिहटा में हथियारबंद अपराधियों ने शनिवार की दोपहर भारत गैस एजेंसी पर धावा बोल दिया और कर्मियों से 1.5 लाख रुपए लूट कर चलते बने। मिली जानकारी के अनुसार दो बाइक पर सवार होकर आए पांच अपराधी विमल कमल भारत गैस एजेंसी के आॅफिस में पहुंचे। अपराधियों ने चेहरा ढंक रखा था। एजेंसी में घुसते ही अपराधियों ने पिस्टल के बल पर कर्मियों को अपने कब्जे में ले लिया और फिर पैसे लूटने लगे। इस दौरान कर्मियों ने विरोध किया तो अपराधियों ने उनकी पिटाई भी कर दी और जान से मारने की धमकी भी दी। पैसे लूटने के बाद अपराधी भागने में सफल रहे। घटना की सूचना मिलने पर बिहटा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुटी हुई है।

You may have missed