September 14, 2025

पटना में आर्म्स व गोली के साथ बाप-बेटा गिरफ्तार

फतुहा। बीते रात्रि पुलिस ने प्रह्लाद चक गांव से एक मस्कट रायफल, एक देशी कट्टा तथा 15 जिंदा कारतूस के साथ बाप-बेटे को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपी को आर्म्स के साथ उसके घर से ही गिरफ्तार किया है। दोनों की पहचान गांव के ही अवधेश पासवान तथा उसके बेटे दीपक कुमार के रुप में हुई है। इस बात की जानकारी फतुहा पहुंचे पटना के ग्रामीण एसपी कांतेय कुमार मिश्रा ने दी है। उनके अनुसार जब पुलिस बीते मंगलवार को सुपनचक गांव में हुई हत्या के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी, तभी पुलिस को पता चला कि प्रह्लाद चक गांव के एक घर में अवैध रुप से कुछ आर्म्स छिपाकर रखे गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस उस घर की छापेमारी की तो आर्म्स के साथ दो लोग पुलिस के हत्थे चढ़ गए। ग्रामीण एसपी के अनुसार इनके अपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है।

You may have missed