January 23, 2026

पटना में आईसीयू एवं एनआईसीयू से लैस मां अंबिला आथोर्पेडिक ट्रामा हॉस्पिटल का शुभारंभ

पटना। राजधानी पटना के कंकड़बाग हनुमान नगर के 90 फीट रोड स्थित ईस्ट इंदिरा नगर में अवस्थित आईसीयू एवं एनआईसीयू से लैस मां अंबिला आथोर्पेडिक ट्रामा सेंटर प्राइवेट लिमिटेड का शुभारंभ पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू और वार्ड संख्या 41 की पार्षद कंचन देवी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
इस मौके पर हॉस्पिटल के निदेशक अभिषेक रंजन ने बताया कि उक्त अस्पताल में न्यूरो मेडिसिन, आर्थो, फिजीशियन, प्लास्टिक एंड कॉस्मेटिक, गैस्ट्रोलॉजी, यूरोलॉजी, बर्न, गाइनोकोलॉजी, नेफ्रोलॉजी और मल्टी स्पेशलिस्ट सुविधा लोगों को मिलेगी। यहां चौबीसों घंटे इमरजेंसी सेवा उपलब्ध होगी। उक्त हॉस्पिटल में जाने-माने चिकित्सक मरीजों का इलाज करेंगे। साथ में न्यूरो, आर्थो, जनरल, प्लास्टिक एंड कॉस्मेटिक सर्जरी की भी व्यवस्था उपलब्ध है। इस मौके पर अजय कुमार, राहुल राज, अमरजीत कुमार, राकेश कुमार, मुकेश कुमार, राजू , महेश, रवि कुमार, संजीव कुमार, संजय कुमार आदि मौजूद थे।

You may have missed