पटना में IPL की तर्ज पर होने जा रहा BCL, BIHAR के क्रिकेटर्स लगाएंगे चौका-छक्का
उर्जा क्रिकेट स्टेडियम में 15 से 27 मार्च तक होगा आयोजन

पटना। बिहार की राजधानी पटना में पहली बार बिहार क्रिकेट लीग होने जा रहा है। जिसमें बिहार के प्रतिभावान क्रिकेटरों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलने के साथ ही बिहार क्रिकेट लीग जैसा सशक्त मंच भी मिलेगा। उक्त बातें बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार क्रिकेट लीग के अध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने कहा। उन्होंने कहा कि दशकों से बिहार में ठप पड़े क्रिकेट के भी दिन इस तरह के आयोजनों से सुधरेंगे और आने वाले दिनों में अगर बिहार का कोई क्रिकेटर भारतीय टीम में दिखे तो यह भी कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी।
कुंदन ने बताया कि युवा खेल फाउंडेशन द्वारा आयोजित एवं स्पोर्ट्स कास्टर्स द्वारा प्रबंधित बिहार क्रिकेट लीग का यह पहला संस्करण राजधानी पटना के उर्जा क्रिकेट स्टेडियम में 15 मार्च से 27 मार्च तक होगा। इस लीग में टी-20 फॉर्मेट के कुल 19 मैच विभिन्न टीमों के बीच खेले जाएंगे, जिसमें 15 लीग मैच होंगे, वही प्लेआफ मैचों की संख्या चार होगी। इन टीमों में पटना लेजेंड, मुजफ्फरपुर वारियर्स, गया ग्लैडिएटर्स, भागलपुर वुलस, दरभंगा टाइगर और पूर्णिया पैंथर्स शामिल है। प्रतिदिन दो मैच खेले जाएंगे। इस लीग में 20 लाख रुपए की नगद राशि इनाम के रूप में विजेता, उपविजेता, सेमीफाइनलिस्ट, मैन आफ द मैच एवं मैन आफ द सीरीज के बीच वितरित की जाएगी। जहां विजेता टीम को 10 लाख, उपविजेता टीम को पांच लाख, सेमीफाइनलिस्ट को दो लाख रुपये और मैन आफ द सीरीज प्लेयर को बाइक से पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए बिहार डॉट क्रिकेट लीग डॉट कॉम पर जाकर निशुल्क रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीसीएल, स्पोर्ट्स कास्टर्स एवं युवा खेल फाउंडेशन के कई सदस्य उपस्थित थे।

