पटना में अंधविश्वास को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट व तलवारबाजी, जांच में जुटी पुलिस

बाढ़। बिहार में अंधविश्वास की जड़ें आज के आधुनिक दौर में भी खत्म नहीं हुई है। कुछ ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है पटना के बाढ़ थाना क्षेत्र के जल गोविंद गांव में। जहां अंधविश्वास को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई है। मारपीट में जख्मी शख्स द्वारा बाढ़ थाना को लिखित सूचना दी गई है। बाढ़ पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है।
इस संबंध में बताया जाता है कि बाढ़ थाना क्षेत्र के जल गोविंद गांव में पड़ोस के एक व्यक्ति के पुत्र की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई थी। जिसका आरोप पड़ोस के ही एक वैसे व्यक्ति पर लगाया जा रहा था, जो ग्रामीण स्तर पर झाड़-फूंक करने का कार्य करता था। इसी आरोप का विरोध करने पर कथित झाड़-फूंक करने वाले के परिवार के साथ मारपीट की गई है। हालांकि इस मामले में एक शख्स द्वारा तलवारबाजी की भी बात कही जा रही है और दूसरे द्वारा लाठी डंडे से मारपीट करने की। मारपीट में जख्मी एक शख्स ने बाढ़ थाना को लिखित शिकायत की है। वहीं पुलिस इस बात की तफ्तीश करने में जुटी हुई है कि इस घटना की सच्चाई क्या है।
बहरहाल, अगर अंधविश्वास को लेकर इस तरह की घटना हुई है तो यह समाज के लिए शुभ संकेत नहीं माना जा सकता है।
