रामनवमी शोभा यात्रा की तैयारी को लेकर मंत्री के आवास पर पहली बैठक, विभिन्न पहलुओं पर हुई चर्चा

पटना। आगामी 21 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा श्री श्री रामनवमी शोभा यात्रा अभिनंदन समिति के तत्वावधान में राजधानी के विभिन्न मोहल्लों से निकाली जाएगी। इसी संदर्भ में इस वर्ष होनेवाली शोभा यात्रा की तैयारी के लिए पहली बैठक पथ निर्माण मंत्री सह संयोजक नितिन नवीन के आवास पर बुलाई गई, जिसमें सभी पूजा समितियों के अध्यक्ष तथा शोभायात्रा अभिनंदन समिति के आयोजक तथा पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक में आगामी रामनवमी शोभायात्रा के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी और ये भी निश्चय दोहराया गया कि 21 अप्रैल को निकालने वाली शोभायात्रा प्रभु श्रीराम के जीवन चित्र को प्रदर्शित करने और नयी पीढ़ी के युवाओं को श्रीराम के जीवन के आदर्श और मूल्यों से जोड़ने वाला हो, ऐसी झांकियों और तोरण से पूरी यात्रा को सुसज्जित करने की व्यवस्था की जाएगी।
बैठक को संबोधित करते हुए मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि पिछले वर्ष कोरोना के कारण शोभायात्रा की अनुमति नहीं मिली थी लेकिन इस वर्ष की शोभायात्रा का वैसे भी विशेष महत्व है क्योंकि इस वर्ष अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है और मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। बैठक में सरदार जगजीवन सिंह ‘बबलू’, राजेश जैन, संत लाल राय, अक्षय जी, हरिनारायण गुप्ता, प्रमोद सिंह सहित दर्जनों  कार्यकताओं ने हिस्सा लिया।

About Post Author

You may have missed