September 16, 2025

पटना में अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन का राहत अभियान जारी

पटना। लॉकडाउन को लेकर उपजे हालात को लेकर कई संगठन जरूरतमंदों की सेवा के लिए लगातार आगे आ रहे हैं। इसी कड़ी में अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन का राहत अभियान लगातार जारी है। महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में शनिवार को भी पटना के कई इलाकों में जरूरतमंदों व असहाय लोगों के बीच 1000 फूड पैकेट का वितरण किया गया और लगातार इस सेवा को जारी रखने के लिए अपने प्रदेश पदाधिकारियों को उनके सहयोग के लिए अध्यक्ष ने बधाई दी।

वितरण कार्य में प्रदेश अध्यक्ष के अलावे कार्यकारी अध्यक्ष प्रभात कुमार चौधरी, अजय कुमार गुप्ता एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीणा मानवी, प्रधान महासचिव मनोज कुमार गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष सौरभ भगत शामिल थे। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कभी भी शासन या प्रशासन के तरफ से कोई भी सहयोग की बात होगी तो महासम्मेलन हरसंभव सहयोग के लिए तैयार रहेगा।

You may have missed