December 10, 2025

पटना जं. पर ठोस अपशिष्ट संयंत्र को किया गया समर्पित, सफाईकर्मी हुए पुरस्कृत

हाजीपुर। स्वच्छता पखवाङ के क्रम में शनिवार को पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी द्वारा पटना जं. पर ठोस अपशिष्ट संयंत्र समर्पित की गयी। इस प्लांट में एक दिन में 500 किलोग्राम तक किचन वेस्ट का प्रबंधन कर उससे ऊर्जा के रूप में गैस तैयार होगा, जिसका उपयोग पटना जं. के रनिंग रूम के रेलकर्मियों के लिए खाना बनाने में किया जाएगा।
मौके पर श्री त्रिवेदी ने कहा कि दानापुर रेल मंडल का पर्यावरण एवं गृह व्यवस्था प्रबंधन विभाग बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहा है, जो कि पटना जं., राजेन्द्रनगर टर्मिनल, पाटलीपुत्रा जं. में दिखता भी है, जिसकी पहचान पूरे देश में है। मैं चाहूंगा कि दानापुर मंडल की पहचान उत्कृष्ट मंडल के रूप में हो। इस मौके पर 22 सफाईकर्मियों को हौसला अफजाई के लिए पुरस्कृत भी किया गया। साथ ही लोगों को स्वच्छता एवं सफाई के प्रति यात्रियों को जागरूक करने हेतु राइडआॅनक्लीनिंग मशीन को चला कर प्लेटफार्म की सफाई भी किये। वहीं स्टेशन के निरीक्षण के दौरान यात्रियों को प्लास्टिक की थैली उपयोग में न करने के लिए कहा और यात्रियों को कपड़े का थैली, मास्क, साबुन आदि का वितरण किये।
शपथ ग्रहण के मौके पर सुनील कुमार, मंडल रेल प्रबंधक-दानापुर, अशोक कुमार मिश्रा, प्रमुख मुख्य यांत्रिक अभियंता-हाजीपुर, राजेश कुमार, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, अमन राज, महाप्रबंधक के सचिव, रवीश कुमार, अपर मंडल प्रबंधक (इन्फ्रा), सुजीत कुमार झा, आधार राज, मुकेश कुमार सहित सभी शाखा अधिकारी एवं रेलकर्मी तथा सफाई कर्मी उपस्थित हुए।

You may have missed