पटना के रामकृष्ण में सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद भारी बवाल, पुलिस ने की हवाई फायरिंग
फुलवारी शरीफ। राजधानी पटना में गुरुवार को रामकृष्णा नगर के पास सड़क पार कर रहे एक 25 साल के युवक को ट्रक ने कुचल दिया। जिससे युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में युवक की मौत के बाद स्थानीय लोग उग्र हो गये। भीड़ ने दो गाड़ियों में आग लगाने के साथ कई गाड़ियों पर पथराव कर जमकर तोड़फोड़ किया। मृतक युवक की शिनाख्त शेखपुरा गांव निवासी स्व. नसीब लाल के छोटे बेटे परमानंद उर्फ दीपक के रूप में होते ही परिजनों में चीत्कार मच गया। इधर दुर्घटना के बाद बवाल की सूचना पाकर पहुंची पुलिस को आक्रोशित लोगों ने खदेड़ दिया। इसके बाद भी लोगों का गुस्सा नहीं थमा और बाईपास से गुजर रहे वाहनों पर पथराव कर तोड़फोड़ करने लगे। इतना ही नहीं बवाल कर रहे लोगों ने कई चालकों और राहगीरों की पिटाई भी कर दी। हो हंगामा और बवाल को शांत कराने खुद एसएसपी उपेन्द्र शर्मा, सिटी एसपी जितेन्द्र कुमार सहित कंकड़बाग, पत्रकार नगर, जक्कनपुर, परसा बाजार, गोपालपुर, अगमकुआं थानों की पुलिस पहुंची और लाठीचार्ज कर हालत को संभालने का प्रयास किया। इसके बाद भी बवाल नहीं थमता देख पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी और उपद्रवियों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटना शुरू किया, तब बाईपास पर हालत काबू में आया और अवागमन सामान्य हो सका। स्थिति की नजाकत को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स को बाईपास पर तैनात कर दिया गया है। करीब दो घंटे तक हुए बवाल से बाइपास पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। वहीं एसएसपी उपेंद्र शर्मा घटना पर नजर बनाए हुए हैं।


जानकारी के मुताबिक, राजधानी पटना के रामकृष्ण नगर स्थित बाइपास पर गुरुवार की दोपहर परमानंद उर्फ दीपक नाम का युवक रामलखन पथ के पास सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक की मौत से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने शव रखकर सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम कर रहे लोगों को पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो वे उग्र हो गए और पुलिस को ही खदेड़ दिया। जब हंगामा बढ़ने लगा तब पुलिस लाइन से अतिरिक्त फोर्स मंगवाया गया। पुलिस ने स्थिति संभालने के लिए कई राउंड हवाई फायरिंग भी किया। करीब दो घंटे तक इलाके में अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही। आक्रोशित लोगों ने कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की और आग के हवाले कर दिया। आक्रोशित लोगों ने बीएमडब्ल्यू समेत दर्जनों गाड़ियों में तोड़फोड़ की और एक बस सहित दो वाहनों को फूंक डाला। यहीं नहीं आक्रोशित लोगों ने समाचार संकलन करने गये फोटोग्राफर को भी पीटा और कैमरा तोड़ दिया। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने हवाई फायरिंग भी की। हालांकि पुलिस ने हवाई फायरिंग की पुष्टि नहीं कर रही है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि बिग्रहपुर में मजदूरी करके घर लौटने के लिए दीपक जैसे ही सड़क पार कर रहा था तभी तेज रफ्तार ट्रक उसे कुचलते हुए भाग निकला। लोगों का आरोप है कि ट्रैफिक पुलिस ने दुर्घटना को अंजाम देकर भाग रहे ट्रक को बस स्टैंड के पास पकड़ा था लेकिन फिर पैसे लेकर छोड़ दिया। मृतक परमानंद उर्फ दीपक शेखपुरा निवासी स्व. नसीब लाल यादव का चार बेटों में सबसे छोटा बेटा था। मृतक की पत्नी धनबाद गयी हुई है, जो खबर मिलते ही परिजनों के साथ पटना के लिए रवाना हो चुकी है। वहीं मृतक की दो छोटी-छोटी बेटियां भी मां के साथ ही आ रही है। इधर शेखपुरा गांव में दीपक के घर मां और अन्य परिवारजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पूरा गांव में घटना के बाद मातमी माहौल हो गया है।

