पटना : कुआं से युवक का शव बरामद, हत्या या आत्महत्या स्पष्ट नहीं
पालीगंज। पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय बाजार स्थित देवी स्थान के प्रांगण में स्थित कुआं से पुलिस ने एक युवक की शव बरामद कर मामले की जांच में जुटी है। युवक की हत्या हुई या आत्महत्या अभी पता नहीं चल सका है।
जानकारी के अनुसार युवक की पहचान पालीगंज थाने क्षेत्र रामपुर नगवा गांव के स्व. सुभाष मोची की 40 वर्षीय पुत्र प्रेम मोची के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि प्रेम मोची अपने पूरे परिवार के साथ दिल्ली में रह कर कमाता खाता था। वह दो माह पूर्व अकेले ही घर लौटा था। इस बीच वह इधर-उधर अपने रिश्तेदारों के यहां जाकर रहता था, थोड़ी-बहुत मानसिक रूप से डिस्टर्ब भी था। लेकिन वह सभी से बातचीत समान्य रूप से करता था। इसी बीच यह घटना घटित हो गई। परिजनों ने किसी के उपर हत्या करने या किसी से कोई वाद विवाद होने की बात से इंकार किया है। प्रेम की मौत कैसे हुई, फिलहाल यह अभी स्पष्ट नहीं हुई है।
वहीं दूसरी ओर सूचना के बाद तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अनुमण्डल अस्पताल भेज कर मामले की जांच में जुट गई है।


