December 11, 2025

पटना एम्स में 7 लोगों ने किया प्लाज्मा दान, अब तक 148 लोगों ने किया प्लाज्मा दान

फुलवारी शरीफ। पटना एम्स में सोमवार को सात लोगों ने स्वेच्छा से पहुंचकर अपना प्लाज्मा दान किया है। एम्स में प्लाज्मा दान करने वाले लोगों की संख्या बढती जा रही है, जिससे एम्स के चिकित्सक व अन्य स्वास्थ्य कर्मी उत्साहित हैं। इधर सरकार भी प्लाज्मा दान करने वालों को प्रोत्साहित करने में लगी है। पटना एम्स में ब्लड ट्रांसफ्यूजन आॅफिसर डॉ. नेहा ने बताया कि सोमवार को सात लोगों ने प्लाज्मा दान किया है, जिसके बाद अब तक एम्स में कुल 148 लोग अपना प्लाज्मा दान कर चुके हैं। एम्स में प्लाज्मा दान करने आये पटना एक पटेल नगर निवासी दुर्गेश तिवारी ने प्लाज्मा दान करने के बाद कहा कि उसे बहुत ही अच्छा लग रहा है। कहा कि हमारे प्लाज्मा दान करने से दूसरे कोरोना के गंभीर मरीजों के इलाज में आसानी होगी और कईयों को नयी जिन्दगी मिलेगी। इससे बढकर और क्या खुशी की बात हो सकती है, साथ ही बताया कि 15 दिनों बाद मैं स्वेच्छा से पुन: एम्स आकर अपना प्लाजमा डोनेट करूंगा।
दुर्गेश ने बताया कि वह खुद कोरोना संक्रमण का स्वेच्छा से आकर एम्स में जांच कराये थे और फिर यहां इलाज के बाद अपने घर में ही होम कोरंटीन में रहकर पूरी तरह स्वस्थ्य हो चुका है। दुर्गेश ने भी कोरोना से स्वस्थ्य हुए अपने दोस्तों और अन्य लोगो को स्वेच्छा से देशहित और मानवहित में प्लाज्मा दान करने की अपील की है। दुर्गेश ने बताया कि वह एम्स से अपनी मर्जी से ही घर चला गया था, जिससे उसकी कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव उसी रात आई थी, जो उसे नहीं मिल पाया था। निगेटिव रिपोर्ट पास में नहीं रहने पर थोड़ी परेशानी तो हुई लेकिन एम्स के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सीएम सिंह ने उसकी मुश्किलों को हल करते हुए प्लाज्मा दान कराने में सहायता की।

You may have missed