पटना एम्स में कोरोना से दो की मौत, 11 डिस्चार्ज, 20 नए मरीज

फुलवारी शरीफ। पटना एम्स में कोरोना से पटना व भागलपुर के एक-एक शख्स की मौत हो गयी जबकि 20 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आये हैं। इसके आलावा 11 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया है, जिन्हें एम्स से डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया।
एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि एम्स में कोरोना से मरने वालों में पटना के ग्रैंड अपार्टमेंट पाटलिपुत्रा नेहरु नगर निवासी 62 वर्षीय मिथिलेश कुमार मिश्रा एवं भागलपुर के 64 वर्षीय अभ्युदय कुमार दत्ता शामिल हैं। मिथिलेश मिश्रा को 29 जुलाई एवं अभ्युदय कुमार दत्ता को एम्स में 3 अगस्त को भर्ती कराया गया था।
इसके आलावा पटना के छ: मरीजों समेत वैशाली, बक्सर, मधुबनी, आरा व अररिया आदि इलाके के कुल 11 मरीजों ने कोरोना को मात दे दिया, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया। सभी डिस्चार्ज किये गये मरीजों को एक सप्ताह तक होम कोरंटीन में रहने को कहा गया है, साथ ही एम्स में एडमिट होने वाले ने 20 मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटीव आया है, जिनका इलाज आइसोलेशन वार्ड में किया जा रहा है।

फुलवारी व संपतचक में एंटीजन टेस्ट में 12 पॉजिटिव निकले
फुलवारी शरीफ। फुलवारी शरीफ और संपतचक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को कुल 183 लोगों ने कोरोना की जांच कराई है, जिसमे 12 मरीजों को कोरोना संक्रमण से ग्रस्त पाया गया है। कोरोना संक्रमित सभी लोगों को होम कोरंटीन में रहकर कोरोना को हराने के टिप्स एवं मेडिकल किट दिए गये हैं। इनमें फुलवारी में 95 लोगों की जांच में 9 कोरोना पॉजिटिव एवं संपतचक में 88 लोगों में तीन की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया है।

About Post Author

You may have missed