पटना एम्स में युवती के साथ छेड़खानी, आरोपी गार्ड हिरासत में
पटना। राजधानी पटना में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना घटित हुई है। वह भी शहर के बड़े अस्पताल में। गुरुवार को पटना एम्स में युवती के साथ छेड़खानी की गई है। छेड़खानी का आरोप गार्ड पर लगाया गया है। गार्ड को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, पटना एम्स में उस समय अफरातफरी मच गई, जब एक युवती ने वहां के गार्ड पर छेड़खानी का आरोप लगाया। बताया जाता है कि युवती एम्स में मरीज के साथ गयी थी। इस दौरान दीपक कुमार नामक गार्ड मोबाइल पर अश्लील फिल्म देखकर कुछ अश्लील हरकतें कर रहा था तो पास में बैठी युवती ने मना किया, इसके बाद भी वह अश्लील हरकत करता रहा। गार्ड की अश्लील हरकत से परेशान युवती ने अपने परिजन से इसकी शिकायत की। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जानकारी मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और आरोपी गार्ड दीपक को हिरासत में ले लिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


