पटना एम्स में कोरोना से 5 लोगों की मौत, फतुहा में दूसरी मौत

12 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आये


फुलवारी शरीफ। पटना एम्स में मंगलवार को 5 लोगों की मौत कोरोना से हो गयी, जबकि नए मरीजों में 12 मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है। एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ. संजीव कुमार के मुताबिक, पटना एम्स में पाटलिपुत्रा कालोनी के 82 वर्षीय सुरेश प्रसाद, फुलवारीशरीफ की 59 वर्षीय साबरा हसनैन, बिक्रम के 55 वर्षीय कमलेश कुमार, कौटिल्य नगर की 52 वर्षीय धनकली देवी और शास्त्रीनगर के 65 वर्षीय गजेन्द्र कुमार की मौत हो गयी है। वहीं मंगलवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 12 नये मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई, जिसमें पटना के 11, भागलपुर के मरीज शामिल हैं। इसके आलावा एम्स में 16 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। पटना एम्स में मंगलवार की शाम तक कुल 156 कोरोना मरीज भर्ती थे, जिनका इलाज चल रहा है।

फतुहा में कोरोना संक्रमण से दूसरी मौत
फतुहा। पटना जिला के फतुहा प्रखंड में मंगलवार को कोरोना संक्रमण से दूसरी मौत हो गई। मृतक दरियापुर निवासी 64 वर्षीय रविन्द्र झा हैं, जिनकी इलाज के दौरान पटना एम्स में मौत हो गई। वे दरियापुर स्थित संस्कृत महाविद्यालय के पूर्व में प्राचार्य रह चुके थे। चिकित्सा प्रभारी डॉ. सुधा शंकर राय के अनुसार उनका पीएचसी में बीते 28 अगस्त को कोरोना की जांच की गई थी, जिसमे वे पोजिटिव बताए गए थे। उनके अनुसार उसी दिन गंभीर स्थिति रहने के कारण पटना एम्स में भर्ती कराया गया था। विदित हो कि चार दिन पहले रायपुरा निवासी प्रतिमा रंजन उर्फ पप्पू का कोरोना से मौत हो गई थी।

About Post Author

You may have missed