January 1, 2026

पटनाइट्स के फैशन के बदलते मूड को रिफ्रेश करने के लिए एग्जीबिशन शुरू

पटना। मार्केट में ड्रेसेज हो या ज्वेलरी, इनके नए कॉन्सेप्ट का डिमांड खूब देखने को मिलता है। ऐसे में कुछ महिलाएं इसमें डिफरेंट डिजाइन और पैटर्न की तलाश करती हैं। ऐसे में पटनाइट्स के फैशन के बदलते मूड को रिफ्रेश करने के लिए बुटिक्स आफ इंडिया एग्जीबिशन की शुरूआत होटल मौर्या में हो गई है, जो रविवार तक चलेगा। दो दिवसीय प्रदर्शनी में देशभर के विभिन्न राज्यों के लगभग 40 स्टॉल लगाए गए हैं। प्रदर्शनी के 22वें संस्करण का उद्घाटन श्रीमती नीता चौधरी, राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व सदस्य श्रीमती सुषमा साहू और पटना की फैशनिस्टा श्रीमती इश्मीत चावला ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्रीमती डॉ. सारिका रॉय थी।
एग्जीबिशन के आयोजक व बुटिक्स आफ इंडिया के संस्थापक संजय अग्रवाल ने बताया कि पटना में फैशन के बदलते ट्रेंड का लाभ उठाने के लिए इस प्रदर्शनी में सभी राज्यों के डिजाइनर ज्वेलरी, कपड़े, घरेलू सजावट उत्पाद जैसे अन्य चीजें उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि एग्जीबिशन लगाने का मुख्य उद्देश्य वेडिंग कलेक्शन को शो करना है। उन्होंने बताया कि ज्वेलरी में ढोलकी, सिल्वर और इंडो-वेस्टर्न को पेश किया गया है तो ड्रेसेज में खादी, केला सिल्क पर मार्बल आर्ट के साथ कश्मीरी दुपट्टा महिलाओं को पसंद आएगा। इसके अलावा सरारा, कॉडिनेट सेट, ब्लॉक प्रिंट्स सूट, आर्गेनजा फेब्रिक की कुर्ती, पाकिस्तानी सूट, पटोला और पैठणी सिल्क की साड़ियां उपलब्ध है। इसके अलावा एग्जीबिशन में नए कांसेप्ट पर ब्यूटी पार्लर को लांच किया गया, जिसमें विंटर मेकअप पर लाइव टिप्स दिए गए। बता दें इस एग्जीबिशन में इंट्री फ्री है।

You may have missed