निर्माणरत मकान को देखने गए युवक के साथ मारपीट कर एक लाख रूपए छीना, नामजद प्राथमिकी दर्ज

संवाद सहयोगी, मसौढी। नालंदा जिला के कराय परशुराय थाना के सलेमपुर ग्रामवासी राकेश कुमार के साथ बीते शुक्रवार को दोपहर उसके ससुराल थाना के नूरा गांव के सुभाष प्रसाद, उसके पुत्र देव कुमार व त्रिदेव कुमार ने उस वक्त मारपीट कर उसे जख्मी कर दिया, जब वह नूरा बाजार में अपने निर्माणरत मकान को देखने गया था। आरोप है कि इस दौरान आरोपितों ने मिस्त्री को देने के लिए रखे हुए एक लाख रूपए भी उससे छीन लिया। इस संबंध में उसने शनिवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोप है कि आरोपित उसे नूरा बाजार में मकान बना बसने नहीं देना चाहते हैं। इधर सुभाष प्रसाद की पत्नी प्रमिला देवी ने राकेश कुमार पर घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगा प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी।

You may have missed