निजी शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों की फीस माफ करवाए बिहार सरकार : ललन

पटना। युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ललन कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हस्तक्षेप करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार राज्य के सभी निजी शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों की लॉक डाउन की अवधि की फीस माफ करवाए तथा जब तक हालात सामान्य ना हो तब तक पन्ना अभिभावकों को सहूलियत प्रदान की जाए।
ललन ने कहा कि स्कूल, कॉलेज एवं अन्य शिक्षण संस्थानों में कई तरह के फंड रिजर्व रखे जाते हैं। उन पैसों से स्कूल, कॉलेज एवं अन्य शिक्षण संस्थानों में काम करने वाले टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाॅफ का माहवारी का भुगतान किया जा सकता है। जबकि कोरोना के प्रभाव से आम जनता काफी ग्रस्त हैं। ऐसे में सरकारी संस्थानों में काम करने वाले राज्य एवं केंद्र सरकार के अधिकारियों व कर्मचारियों को तो माहवारी भुगतान हो जाएगा, मगर जो गैर सरकारी, प्राइवेट, बिजनेस या अन्य रोजमर्रा के काम में लगे हुए हैं, उनकी सुध कौन लेगा। वर्तमान में ऐसे लोग अपना घर चला पाने की भी स्थिति में नहीं हैं। ऐसे में वो स्कूल व बस फीस का भुगतान कैसे करेंगे। इस पर राज्य सरकार को गंभीरतापूर्वक विचार कर निर्णय लेने की जरूरत है।
ललन ने निजी स्कूल प्रबंधक सहित सरकारी-गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों के प्रबंधकों से भी आग्रह किया है कि वे मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए लॉक डाउन अवधि का फीस माफ करें, साथ ही आगे हालात सामान्य होने पर इसका समाधान भी अभिभावकों के साथ मिलजुल कर निकालें ताकि किसी पक्ष को कोई परेशानी ना हो।
