गरीबों की झोपडिय़ों में खाद्य सामग्री पहुंचा रहे हैं राजद कार्यकर्ता

नवादा। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जब से देश मेंं लॉकडाउन लागू हुआ है, तब से युवा राजद कार्यकर्ता गरीबों की सेवा में दिन-रात जुटे हुए हैं। बता दें चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता  एवं रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती राजद सुप्रीमो लालू यादव ने राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं को स्पष्ट दिशा निर्देश दिया है कि इस महामारी में हर जरूरतमंद लोगों की सेवा में कोई कोर कसर नहीं बचना चाहिए। उनके दिशा निर्देश के अनुसार राजद के नेता व कार्यकर्ता  जरूरतमंद लोगों की सेवा करने में दिन-रात जुटे हुए हैं।

बिहार के नवादा के युवा राजद के जिलाध्यक्ष ने बताया कि जब से पूरे देश में लॉक डाउन हुआ है, तब से लगातार राजद नेता राजबल्लभ प्रसाद यादव जेल में रहते हुए अपने छोटे भाई विनोद यादव एवं राजद के जिला अध्यक्ष महेंद्र यादव के निर्देश पर गरीब लाचार लोगों की सेवा में लगे हैं। 150 से अधिक घरों में राहत सामग्री हर दिन पहुंचाया जा रहा है। इसमें कौशल यादव, प्रिंस चौधरी, मंटू, अनिल कुशवाहा, सुनील कुमार, अनिल कुमार, सपना कुमार, मुकेश कुमार द्वारा खाद्य सामग्री झुग्गी झोपडिय़ों में रहने वाले गरीबों, रिक्शा चलाने वाले, ठेला चलाने वाले को मदद किया जा रहा है।

About Post Author

You may have missed