नालंदा : गैस एजेंसी व पेट्रोल पंप दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह का भंड़ाफोड़, सरगना कतरीसराय का

बिहारशरीफ। बिहार थाना पुलिस और साइबर सेल ने मिलकर पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी व इनाम के नाम पर छह माह के भीतर सैकड़ों लोगों से करीब 4 से 5 करोड़ रुपए ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 2 लाख 15 हजार रुपए भी बरामद किए है। गिरफ्तार बदमाश सरमेरा थाना क्षेत्र के हुसैना गांव निवासी श्री राम कुमार व बिंद थाना क्षेत्र के अमावां निवासी सोनू कुमार है। प्रेस वार्ता में डीएसपी इमरान परवेज ने बताया कि इस गिरोह का नेटवर्क पूरे देश में फैला है। सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के बैगनाबाद मोहल्ला के तरबन्ना टोला में एक किराए के मकान में ठिकाना बनाकर आॅनलाइन ठगी का धंधा चल रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने बताए गए मकान में छापेमारी की। जहां से 2 लैपटॉप, 12 मोबाइल, 4 पासबुक, हजारों ग्राहकों के मोबाइल नंबर, ई-मेल, विवरणी लिखी 3 कॉपी, 1 पासपोर्ट, 22 सीम कार्ड, रिलायंस पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के 3 मोहर, 4 एटीएम कार्ड, 2 लाख 15 हजार रुपए नकद, सोने की चेन, शराब की बोतलें व सोने की अंगूठी जब्त की गई। छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष दीपक कुमार, दरोगा शकुंतला, दरोगा श्रीमंत कुमार सुमन व सीआईटी टीम शामिल थी। गिरफ्तार बदमाश श्री राम ने पुलिस को बताया कि उसके गिरोह का सरगना कतरीसराय का संतोष कुमार है। उसने पटना में साइबर ठगी की ट्रेनिग दी थी। इसके बाद ही वह बिहारशरीफ के बैगनाबाद मोहल्ले में किराए का मकान लिया और नेटवर्किंग का पूरा सेटअप तैयार कर ठगी शुरू कर दी। डीएसपी ने बताया कि ये लोग पेट्रोल पंप व गैस एजेंसी के रजिस्ट्रेशन के नाम पर भरोसे में आए इच्छुक लोगों से 25 हजार रुपए व सर्वे के नाम पर 2 से 3 लाख रुपए खाते में जमा कराते थे। साथ ही कई लोगों को मोबाइल नंबर के आधार पर लॉटरी में फोर व्हीलर गाड़ी निकलने का झांसा देकर 5 से 10 हजार रुपए रजिस्ट्रेशन के नाम पर खाते में जमा करा लेते थे। गिरोह के सदस्य पिछले 6 महीने में 3 से 4 सौ लोगों से करीब 4 से 5 करोड़ रुपए ठग चुके हैं।
