नाथनगर के जैन मंदिर रोड की नारकीय दशा को दुरुस्त करने का कार्य जुलाई में होगा आरंभ : राजेश वर्मा
भागलपुर। शहर के वार्ड नं. 12 के अंतर्गत आने वाले नाथनगर के जैन मंदिर रोड एवं नाले का निर्माण को लेकर डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने महापौर सीमा साहा की मौजूदगी में कार्यपालक अभियंता के साथ बैठक की। इस दौरान नाला निर्माण को लेकर सारी कागजी प्रक्रिया पूरी कर ली गई। अब जुलाई में रोड एवं नाला निर्माण का कार्य शुरू होने के आसार दिखाई दे रहे हैं।
इस मौके पर डिप्टी मेयर ने बताया कि रोड एवं नाला निर्माण कार्य नहीं होने के कारण विगत कई सालों से यहां के स्थानीय लोगों एवं बाहर से आने वाले जैन श्रद्धालुओं को काफी समस्या और असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है, जबकि इसके निर्माण कार्य को लेकर कई बार पूर्व में भी निविदा की प्रक्रिया हुई लेकिन वह किसी न किसी कारणों से रद्द हो गई थी। उन्होंने बताया कि इस बार निविदा की प्रक्रिया पूर्ण की जा चुकी है और सारी अड़चनों को भी दूर कर लिया जा गया है। शनिवार को कार्यपालक अभियंता को बुलाकर बची हुई कागजी प्रक्रिया को भी यथाशीघ्र एक सप्ताह के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दे दिया गया है। उन्होंने सभी शहरवासियों को यह आश्वस्त किया है कि उनका पूरा प्रयास है कि किसी भी स्थिति में आगामी जुलाई माह में रोड एवं नाला निर्माण का कार्य शुरू हो ताकि इस क्षेत्र को जलजमाव की एक बड़ी समस्या से स्थाई निजात मिल सके। उन्होंने पूर्व की तरह अपनी बातों को दोहराते हुए कहा कि वे पूरी तरह से शहर की जनसमस्याओं को निजात दिलाने के लिए समर्पण भाव के साथ समर्पित है, क्योंकि यह शहर उनका अपना घर है और इस शहर के लोग उनके पारिवारिक सदस्य की तरह हैं। उन्होंने कहा कि घर और पारिवारिक सदस्यों की तकलीफ वे कभी सहन नहीं कर सकते।


