September 18, 2025

PATNA : नवनिर्मित सड़क सह नाला का JDU MLC ने किया उद्घाटन, कहा- बिहार विकास के पथ पर अग्रसर

फुलवारी शरीफ। मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत जदयू नेता व विधान पार्षद मौलाना गुलाम रसूल बलियावी के अनुशंसित निधि से महादेव कॉलोनी में बेऊर अखाड़ा में नवनिर्मित सड़क सह नाला का उद्घाटन मौलाना बलियावी ने किया। इस अवसर पर एक सभा का भी आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जदयू राज्य कार्यकारिणी सदस्य कमाल परवेज ने की।
इस मौके पर विधान पार्षद मौलाना गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि इस पीसीसी सड़क एवं नाला निर्माण से क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। नाला निर्माण से जलजमाव की समस्या दूर होगी। उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार लगातार विकास के पथ पर अग्रसर है। इस कार्य के लिए कमाल परवेज ने मौलाना बलियावी को धन्यवाद दिया। इस दौरान रणविजय पासवान, राजा गुप्ता, सुमित कुमार, विश्वनाथ यादव, मुकेश पासवान, विवेक गुप्ता, मो. इरशाद आलम एवं सैकड़ों जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे।

You may have missed