नलजल योजना की राशि 12 लाख रूपए गबन करने के आरोप में वार्ड सदस्य बंदी, सचिव फरार
संवाद सहयोगी, मसौढी। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नलजल की 12 लाख रूपए गबन करने के आरोप में आरोपित भगवानगंज पंचायत के वार्ड-13 की सदस्य पूनम देवी को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। फिलवक्त आरोपित वार्ड क्रियान्वयन प्रबंधन समिति का सचिव फरार बताया जाता है। आरोप है कि वार्ड-13 में नलजल योजना के लिए बिना टंकी बनाए ही 12 लाख रूपए की निकासी कर ली गई थी। इस संबंध में बीडीओ पंकज कुमार के आदेश पर बीते मई माह में भगवानगंज पंचायत के मुखिया परमानंद प्रसाद ने वार्ड सदस्य पूनम देवी और वार्ड क्रियान्वयन प्रबंधन समिति के सचिव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी।


