नरेंद्र सिंह-सुमित के पक्ष में जमुई जिला नागरिक मंच द्वारा सभा आयोजित, सम्मिलित स्वर में साजिश का विरोध, निष्पक्ष जांच की मांग

जमुई। पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह और पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह को साजिश के तहत फर्जी मामले में फंसाये जाने के विरोध में जमुई जिला नागरिक मंच के बैनर तले दिवंगत विधायक अभय सिंह के प्रतिमा स्थल पर आयोजित विशाल सभा का आयोजन किया गया। जमुई जिला नागरिक मंच के बैनर तले जमुई में बड़ी संख्या में लोगों ने पूर्व मंत्री तथा पूर्व विधायक को सत्ता में बैठे लोगों के द्वारा कुचक्र रचकर फंसाए जाने की घोर निंदा की। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पवन सिंह रावत ने की और मंच संचालन गोल्डन अम्बेडकर द्वारा किया गया। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने कहा कि चुनावी वर्ष के आते ही सत्ता की आड़ में दुर्भावना, दुराग्रह और पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर मुंगेर सांसद ललन सिंह ने एक दुष्चक्र की रचना करके हमारे जनप्रिय नेता पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह एवं चकाई के पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह की राजनीतिक छवि धूमिल करने के लिए मुंगेर सांसद के इशारे पर मुंगेर एसपी द्वारा एक ठग के कहने पर हमारे नेता नरेंद्र सिंह एवं सुमित सिंह को धोखाधड़ी के मामले में फंसाए की ओछी राजनीति की गई है। जमुई नागरिक मंच इसका घोर निंदा करता है। इस अवसर पर लोगों ने सम्मिलित स्वर में कहा कि जिस जमुई का इतिहास स्वतंत्रता सेनानियों, महान समाजवादियों, जेपी सेनानियों और उच्च सामाजिक तत्वों को सुशोभित करने वालों का रहा है। वहां के नागरिक किसी साजिशकर्ता को भाव नहीं देगें। इस मौके पर लोगों ने बिहार सरकार के सिंचाई विभाग से जुड़े 300 करोड़ के घोटाले मामले में नरेंद्र सिंह के द्वारा उठाए गए आवाज को लेकर चर्चाएं की। इस सभा में उपस्थित लोगों ने पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह एवं पूर्व विधायक सुमित कुमार को फंसाए जाने को लेकर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि जमुई जिला का हर समाज तथा वर्ग के लोग नरेंद्र सिंह-सुमित सिंह के साथ खड़े हैं। उपस्थित लोगों ने पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह को जमुई का पहरेदार बताया। लोगों ने कहा कि जो सदैव किसान, मजदूर, व्यवसाय और शिक्षक-विद्यार्थी तथा आम नागरिकों पर आए किसी भी सितम में सहारा बनकर साथ खड़ा रहने का काम किया। उस नरेंद्र सिंह की आवाज दबाने के किसी भी दुष्चक्र का जमुई नागरिक मंच पुरजोर विरोध करता है। इस मौके पर जमुई नागरिक मंच के द्वारा पूरे मामले की उच्चस्तरीय अखबार सीबीआई जांच की मांग की गई है। लोगों का मानना है कि उच्च स्तरीय जांच से ही दूध का दूध और पानी का पानी साबित होगा। इस अवसर पर किस्टो तांती, जेपी सेनानी राजेश सिंह, मोहम्मद जरीफ, मोहम्मद गुफरान, इदो अंसारी, सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन मौजूद थे।

You may have missed