फतुहा : नगर परिषद की बैठक में चयनित योजनाओं को पूरा करने का लिया गया संकल्प

फतुहा। शनिवार को नगर निकाय के सभागार भवन में नगर परिषद की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नगर प्रमुख रुपा कुमारी ने की। बैठक के दौरान पिछले बैठक की समीक्षा करते हुए सभी चयनित योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने का संकल्प लिया गया, साथ ही हर वार्ड में नल जल योजना की निरीक्षण कर छूटे लोगों को इस योजना से तत्काल जोड़े जाने का निर्णय लिया गया। पार्षदों की मांग पर शहर में कार्य कर रहे सफाई एजेंसी को 11 महीने का विस्तार दिया गया। वार्ड पार्षद दीपक कुमार के मांग पर राशन कार्ड बनाने की दूसरी फेज शुरूआत करने पर विचार किया गया। शहरी आवास योजना की भी सूची बनाए जाने पर विचार किया गया। बैठक में अहम बात यह रही कि शहर के अंदर मेन रोड व महारानी चौक पर वर्षों से चली आ रही अतिक्रमण को जल्द ही हटाने पर निर्णय लिया गया। शहर के महत्वपूर्ण स्थानों पर सूचना व दिशा सूचक बोर्ड लगाने का भी निर्णय लिया गया। इस मौके पर नगर के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार, नगर मैनेजर ब्रजेश सिंह, नगर उप प्रमुख सुषमा देवी, संजय कुमार बिट्टू, बीणा देवी, हरिशंकर प्रसाद, जय प्रकाश उर्फ चंगरु जी, अवधेश प्रसाद, संजू देवी, सरोज देवी, सोनामति देवी समेत कई वार्ड पार्षद मौजूद थे।

About Post Author

You may have missed