नई दिल्ली-हावड़ा सहित 06 रेलमार्ग पर चलेगी पार्सल स्पेशल ट्रेन

हाजीपुर। कोरोना वायरस की लड़ाई में संपूर्ण लॉकडाउन अवधि में बिना किसीअवरोध के निर्धारित समय पर आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सामानो ंका परिवहन स्पेशल पार्सल ट्रेन द्वारा किया जाएगा। जल्द ही यह पार्सल स्पेशल ट्रेन भारतीय रेल के 06 रेलमार्गों पर चलाए जाएंगे। इसके समय-सारणी, ठहराव तथा परिचालन के दिनों के निर्धारण किया जा रहा है।
मुंबई-जयपुर-दिल्ली-लुधियाना (सप्ताह में तीन दिन), नई दिल्ली-हावड़ा (सप्ताह में दो दिन), बेंगलोर-चेन्नई-हावड़ा (सप्ताह में दो दिन), सिकंदराबाद-हावड़ा (सप्ताह में एक दिन), हावड़ा (संक्रिल)-गुवाहाटी (सप्ताह में एक दिन), चेन्नई-नई दिल्ली (सप्ताह में एक दिन)।
