देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार शरजील पर चार्जशीट दाखिल, बिहार में हुआ था गिरफ्तार

CENTRAL DESK : बीते साल 13 दिसंबर को शरजील इमाम को देशद्रोही भाषण द्वारा जामिया दंगों को भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। शनिवार को देशद्रोह के आरोप में गिफ्तार जेएनयू छात्र शरजील इमाम के खिलाफ चार्जशीट दायर किया गया है। सबूतों के आधार पर दिल्ली पुलिस ने शरजील पर आईपीसी की धारा 124 ए और 153 ए लगाया है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक जामिया में राष्ट्र विरोधी भाषण देने और दंगे भड़काने (15 दिसंबर 2019) के आरोप में दिल्ली पुलिस ने शरजील इमाम के खिलाफ चार्जशीट दायर की है।
गौरतलब है कि शरजील इमाम को बिहार के जहानाबाद के काको गांव से पकड़ा गया था। देशद्रोह और दूसरे संगीन आरोपों में फंसने के बाद इमाम पटना भी आया था। उसने पटना और गया में सीएए के खिलाफ धरना देने वालों से भी मुलाकात की थी। देशद्रोह का केस दर्ज होने के बाद कई राज्यों की पुलिस शरजील की सरगर्मी से तलाश कर रही थी कि इसी बीच उसे अपने पैतृक गांव काको से गिरफ्तार कर लिया गया।
उसके बाद शरजील इमाम पर देशविरोधी भाषण देने के बाद देशद्रोह का केस किया गया। इमाम ने असम को देश के अन्य हिस्सों से अलग करने का विवादित बयान दिया था। विवादित बयान के कारण पुलिस ने इमाम को 6 फरवरी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। इमाम पर आईपीसी की कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था।

You may have missed