दुबई से एम्स में एडमिट कराए गए गोपालगंज के युवक को नहीं है कोरोना, जांच रिपोर्ट निगेटिव
फुलवारी शरीफ। पटना एम्स में दुबई से बीमार होकर भर्ती हुआ गोपालगंज का युवक राकेश गिरी की जांच रिपोर्ट आरएमआरआई से आ गयी है, जो निगेटिव बताया गया है। राकेश गिरी की जांच रिपोर्ट निगेटिव मिलने से एम्स प्रशासन और राकेश के परिजनों ने राहत की सांस ली है। एम्स पटना के कार्डियक विभाग हेड डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि राकेश गिरी को कई तरह की शिकायतें हैं, जिसकी जांच हो रही है। उसे कोरोना के आशंका में आइसोलेशन वार्ड में ऐहतियात के तौर पर रखा गया था, अब उसे जब कोरोना नहीं होने की पुष्टि हो गयी है, तब उसे जो भी बीमारियां है, उसका इलाज किया जा रहा है। वहीं एम्स की नर्सिंग की स्टूडेंट्स की जांच रिपोर्ट अभी तक नहीं मिली है।


