PATNA : दीदीजी फाउंडेशन ने छठ व्रतियों के बीच बांटी पूजन सामग्री

पटना। सामजिक संस्था दीदी जी फाउंडेशन ने लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर छठव्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया। फाउंडेशन की संस्थापिका एवं राष्ट्रीय युवा पुरस्कार एवं शिक्षक सम्मान से सम्मानित डॉ. नम्रता आनंद ने छठ के दूसरे दिन खरना के अवसर पर कुरथौल पंचायत के हजामटोली, कनवाटोली, दुसादटोली और चमरटोली तथा चितकोहरा पुल के नीचे जगजीवन नगर में छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया। 51 सूपों में भरकर फल, साड़ी और पूजा की सामग्री व्रतियों को दी गयी।

इस अवसर पर नम्रता आनंद ने सभी लोगों को छठ की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रियंका कुमारी, विभा कुमारी, नेहा प्रवीण, निरंतरा हर्षा, नियाती सौम्या, जैनब अंजुम, रंजीत ठाकुर, राजू कुमार, सूरज कुमार, पिंटू कुमार, राजा कुमार आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।

About Post Author

You may have missed