September 18, 2025

दिहाड़ी मजदूरों पर कीटनाशक के छिड़काव से योगी सरकार का अमानवीय चेहरा उजागर: एजाज

पटना। जन अधिकार पार्टी लो के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद ने अपने वक्तव्य में कहा कि देश में जारी लॉकडाउन के बीच उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा जुल्म-ज्यादती की अनेकों तस्वीरें आम हैं। अफसोस इस बात का है कि जो दिहाड़ी मजदूर दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब से पैदल चलकर यूपी बॉर्डर पर पहुंच रहे हैं, उन्हें तरह-तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है और अमानवीय यातनाएं सहनी पड़ रही है। हद तो तब हो गई जब यूपी के बरेली में इन मजदूरों पर कीटनााशक दवा का छिड़काव करके उन्हें दंडित करने की नियत से क्रूरता एवं अमानवीय व्यवहार किया गया, इसकी जितनी भी निन्दा की जाए कम है।
एजाज ने केंद्र सरकार से इस ओर तुरंत ध्यान देने और अमानवीय व्यवहार करने वाले पुलिस और पदाधिकारियों को दंडित किए जाने की मांग की है। साथ ही उन्होंने योगी सरकार के द्वारा लगातार कानून को हाथ में लेने की कार्रवाई को देश के संवैधानिक व्यवस्था को चुनौती देने वाला बताया और कहा कि जहां केंद्र और राज्य सरकारों को समन्वय स्थापित करके गरीब दिहाड़ी मजदूरों के पलायन को रोकने के लिए बेहतर व्यवस्था की आवश्यकता थी, वहां उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा ऐसा अमानवीय व्यवहार मानवता को शर्मसार करने वाला है। ऐसा लगता है कि देश में लॉक डॉउन के नाम पर गरीबों को कुचलने का योगी सरकार ने ठेका ले रखा है। तभी तो इन गरीब मजदूरों पर कीटनाशक दवा का छिड़काव किया जा रहा है।
युवाओं के लिए विशेष व्यवस्था किए जाने की मांग
दूसरी ओर युवा जन परिषद के प्रदेश प्रवक्ता रजनीश तिवारी ने केंद्र एवं राज्य सरकार से अविलंब युवाओं के लिए विशेष व्यवस्था करके 3 माह के लिए सरकार के स्तर से सहायता राशि का प्रबंध किए जाने की मांग की है, क्योंकि देश में जो भी नौजवान हैं वह बेरोजगारी में हैं और उनके लिए अभी सबसे बड़ी समस्या भूख को मिटाने की है। जो केंद्र सरकार के द्वारा इनके लिए विशेष कोष की स्थापना करके ही किया जा सकता है। साथ ही छात्रों के हॉस्टल रूम रेंटल चार्ज को 2 महीने तक माफ करने या केंद्र सरकार को इसका भुगतान दिल्ली सरकार की तर्ज पर राज्य सरकार के द्वारा किए जाने की मांग की है।

You may have missed