दिल्ली सोना डकैती कांड : झारखंड के साहेबगंज के रहने वाले डकैत बाप-बेटे को पटना पुलिस ने किया गिरफ्तार

पटना। 14 जनवरी को दिल्ली के मौर्या इनक्लेव थाना इलाके में एक बड़े ज्वेलरी शॉप में हुई सोना डकैती कांड में पटना पुलिस की टीम ने डकैत बाप-बेटे को गिरफ्तार किया है। इन दोनों को कोतवाली थाने की पुलिस ने हाईकोर्ट मजार के पास से गुरुवार को गिरफ्तार किया। झारखंड के साहेबगंज के रहने वाले डकैत बाप-बेटों के पास से करीब साढ़े चार लाख रुपए की लूट का सोना भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार किए गए बाप का नाम सुबराती शेख (60) और उसके बेटे का नाम अब्दुल हाकिम (24) है।
बता दें बीते 14 जनवरी को दिल्ली के मौर्या इनक्लेव थाना इलाके में एक बड़े ज्वेलरी शॉप में सिक्योरिटी गार्ड को बंधक बनाकर नकाबपोश अपराधियों ने डकैती की थी। वहां से 8 किलो से अधिक का सोना लूट लिया था। वारदात के बाद से ही दिल्ली पुलिस अपराधियों की खोज में तत्परता से लगी हुई थी। इस कांड में शामिल कुल 7 अपराधियों को दिल्ली की पुलिस पहले ही अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें सुबराती शेख की पत्नी और अब्दुल हाकिम की मां भी शामिल है। डकैती के बाद सभी अपराधियों के बीच लूटे गए सोना का बंटवारा हुआ था। बाप-बेटे के हिस्से में जो सोना आया, उसे लेकर ये दोनों दिल्ली के प्रह्लादपुर में सबा डेयरी रोहिणी इलाके में गए। वहीं पर इनका अस्थायी घर है। वहां पहुंचने के बाद बंटवारा में मिले सोने का कुछ हिस्सा सुबराती शेख ने अपनी पत्नी के पास रख दिया था। इसके बाद ये दोनों दिल्ली से फरार हो गए। वहां की पुलिस को जब इनका लोकेशन बिहार मिला तो उन्होंने पटना पुलिस से कांटैक्ट किया। दोनों बाप-बेटे का हुलिया बताया। इसी आधार पर कोतवाली थानेदार सुनील कुमार सिंह और उनकी टीम ने दोनों को धर दबोचा। बाप-बेटे के पास से सोने की 4-4 चूड़ियां बरामद हुईं है। थाना लाकर दोनों से पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस को सूचना दी गई और उनकी टीम भी आज पटना आ गई। कोर्ट में पेशी के बाद दोनों अपराधियों को ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

About Post Author

You may have missed