सीतामढ़ी में दारोगा की हत्या, गोबर राज की परिचायक : राजेश राठौड़
पटना। सीतामढ़ी में पुलिस सब इंस्पेक्टर की हत्या कर शराब माफियाओं ने साबित कर दिया कि बिहार में अवैध शराब का कारोबार कितना मजबूत हो गया है। बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने सीतामढ़ी में पुलिस दरोगा के अपराधियों के साथ मुठभेड़ में मारे जाने की घटना को लेकर प्रदेश की नीतीश सरकार को कठघरे में खड़ा किया है। राजेश राठौड़ ने कहा है कि सीतामढ़ी की घटना ने यह साबित कर दिया कि सीएम नीतीश की हठधर्मिता के चलते पहले आमजन बलि चढ़ रहे थे। अब प्रदेश के पुलिसकर्मी भी उनकी हठधर्मिता के चलते शहीद होने को मजबूर हो गए हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि नीतीश सरकार में जितने पुलिसकर्मियों की हत्या हुई है, उतना आज तक किसी भी सरकार में नहीं हुई। उन्होंने कहा कि जंगलराज की बात करने वाले नीतीश कुमार बिहार को महाजंगलराज से भी आगे बढ़कर बिहार को गोबर राज में ले गए हैं तथा खुद गोबर गणेश बनकर बिहार में बढ़ते अपराध को टुकुर-टुकुर देख रहे हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आज मंत्री बनकर सुनील कुमार बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं। उन्होंने इसे लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल पूछा कि सीएम नीतीश कुमार बताएं कि बतौर पटना एसएसपी सुनील कुमार के कार्यकाल को जंगलराज बताने वाली भाजपा-जदयू उसी कप्तान को आबकारी विभाग का मंत्री कैसे बना रखा है।


