दारोगा अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज घोर निंदनीय, सीएम नीतीश सत्ता के नशे में चूर: युवा राजद

पटना। युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरूण कुमार यादव ने पटना की सड़कों पर दारोगा भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस प्रशासन द्वारा आंसू गैस के गोले दाग कर और जबरन बर्बरतापूर्ण तरीके से दौड़ा-दौड़ा कर प्रदर्शनकारियों की पिटाई घोर निंदनीय है। नीतीश सरकार लोकतांत्रिक और संवैधानिक तरीके से विरोध करने का अधिकार छीनना चाहती है। नीतीश कुमार के इशारे पर नौजवानों और छात्रों पर पुलिस ऐसे लाठी वर्षा कर रही है, जैसे मानों बिहार में अंगे्रजी हुकूमत है।

बिहार में बार-बार आंदोलनकारियों के साथ इस तरह की पुलिसिया जुल्म दर्शाता है कि सीएम नीतीश सत्ता के नशे में चूर हंै। नीतीश सरकार दारोगा अभ्यर्थियों की मांग शीघ्र पूरा करें अन्यथा युवा राजद दारोगा अभ्यर्थियों के समर्थन में आंदोलन करने पर बाध्य होगी।