September 18, 2025

तेज रफ्तार का कहर : मोकामा में टैंकर ने साइकिल सवार छात्र को कुचला, आक्रोशित लोगों ने NH पर काटा बवाल

बाढ़/मोकामा। पटना के बाढ़ अनुमंडल अंतर्गत मोकामा में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। तेज रफ्तार टैंकर ने साइकिल सवार छात्र को कुचल दिया। जिससे छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से इलाके में हड़कंप मंच गया। आक्रोशित लोगों ने एनएच 31 को जाम कर हंगामा किया। मृतक की पहचान मोकामा के कन्हाईपुर गांव निवासी सोनू कुमार (13) के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, मोकामा थाना क्षेत्र के मेकरा गांव के पास रविवार की सुबह छात्र साइकिल से ट्यूशन पढ़ने जा रहा था, इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैंकर ने कुचल दिया। जिससे छात्र ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना से गुस्साए आक्रोशित लोगों ने एनएच 31 को जाम कर जमकर हंगामा किया। जिससे हाइवे पर घंटो समय तक जाम लगा रहा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया और मुआवजा का आश्वासन दिया। परिजनों के अनुसार, मृतक सोनू रोजाना की तरह रविवार को भी साइकिल से ट्यूशन पढ़ने मेकरा गांव जा रहा था। सोनू छठी कक्षा में पढ़ता था। वह दो भाइयों में सबसे छोटा था। पुलिस ने बताया कि टैंकर को जब्त कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
इधर, ग्रामीणों का कहना है कि बख्तियारपुर से हथीदाह के बीच आए दिन लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इस मार्ग पर हो रहे हादसों पर लगाम लगाने के लिए ठोस कारगर कदम उठाए।

You may have missed