December 8, 2025

तेजस्वी यादव के “प्रतिरोध सभा” से भाजपा-जदयू में बेचैनी: अरुण

पटना। युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने कहा कि सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा 16 जनवरी से आयोजित “प्रतिरोध सभा” यात्रा से भाजपा-जदयू में बेचैनी और बौखलाहट है। भाजपा-जदयू के नेता चाहते हैं कि मोदी सरकार के देश तोड़क विभाजनकारी सीएए, एनआरसी और एनपीआर जैसे काला कानून पर तेजस्वी यादव मूकदर्शक बने रहे। लेकिन तेजस्वी को संविधान और लोकतंत्र बचाने की चिंता है। इसलिए चुप नहीं बैठ सकते हैं। जनता के बीच तेजस्वी यादव की बढ़ती हुई लोकप्रियता और राष्ट्रीय राजनीति में स्वीकार्यता से भाजपा-जदयू सदमे है। इसलिए ईर्ष्या-द्वेष से ग्रसित मानसिकता से तेजस्वी यादव के खिलाफ भाजपा-जदयू के नेता बेतुकी बयानबाजी कर लोगों को दिग्भ्रमित कर रहे हैं। सरकार के काले चिट्ठे व विफलताओं के पोल जनता के बीच खुलने के डर से सरकार के लोग परेशान हैं। ज्ञात हो कि 16 जनवरी को किशनगंज, 17 को अररिया और 18 जनवरी को कटिहार में तेजस्वी यादव प्रतिरोध सभा को संबोधित करेंगे।

You may have missed