कैमूर : ट्रैक्टर को बचाने में धान लदा पिकअप पलटी, एक की मौत

AV News Digital
कैमूर। बिहार के कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के रामगढ़ बरौड़ा पथ पर बालपुर गांव के समीप धान लदा पिकअप पलटने से पिकअप में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 4-5 लोग घायल हो गए हैं। जिनका इलाज चल रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना सुबह की है।
मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश से धान लदी पिकअप बिहार आ रही थी, जो रामगढ़ बरौड़ा पथ में बालपुर गांव के समीप एक ट्रैक्टर को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई, जिसके कारण पिकअप में बैठे एक व्यक्ति की दबकर मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों की मदद से मृतक के शव को बाहर निकाला गया। मृतक व्यक्ति उत्तर प्रदेश के तीयरीं गांव का बताया जाता है। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक का पुत्र रोते-बिलखते मौके पर पहुंचा। पुत्र ने बताया कि हमारे पिताजी का छोटा दुकान है और वह अपने दुकान से थोड़ा बहुत धान का बोड़ा पिकअप में लेकर बेचने के लिए रामगढ़ आ रहे थे। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गया।
मौके पर पहुंचे बरौड़ा पंचायत के मुखिया पप्पू पासी ने बताया कि पिकअप एवं ट्रैक्टर दोनों गाड़ी आमने-सामने आ गई। बचाने के कारण पिकअप अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई, जिसके कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं चार से पांच लोग घायल हो गए हैं।
