December 6, 2025

टीकाकरण पर RJD MLA का अजीबोगरीब बयान, तो कांग्रेस ने दोनों वैक्सीन को बताय बढ़ियां

पटना। बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के 7वें दिन मंगलवार को कार्यवाही के पूर्व विधानसभा परिसर पर कोरोना टीकाकरण को लेकर राजद विधायक भाई बीरेंद्र ने पत्रकारों से कहा है कि इस टीका पर कोई भरोसा नहीं है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के लिए अलग से टीका बनाया गया होगा, जबकि दूसरे नेताओं के लिए अलग। स्पेशलिस्ट डॉक्टर से कोरोना का टीका के बारे में जानकारी लेने के बाद ही टीका लेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि दूसरी बीमारी हो जाने का भी डर लग रहा है। विधानमंडल में अब विधायकों का टीकाकरण नहीं होगा। आईजीआइएमएस में ही उनका टीकाकरण किया जाएगा। बता दें इससे पहले विधानमंडल में ही विधायक और विधानपार्षदों के टीकाकरण की बात कही गई थी।
बोले प्रेमचंद्र मिश्रा, दोनों बढ़ियां वैक्सीन
वहीं इस पर कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि देश के दो प्रतिष्ठित संस्थानों ने टीका को बनाया है। दोनों बढियां वैक्सीन है। पीएम और सीएम को पहले टीका लेनी चाहिए, इसकी मांग हमलोगों ने की थी। पीएम टीका ले चुके हैं, सीएम लेने वाले हैं। हमलोग भी अब टीका लेंगे। सभी को वैक्सीन लेनी चाहिए। वहीं, उन्होंने राजद विधायक भाई बीरेंद्र के टीकाकरण को लेकर दिए गए बयान पर कहा कि किस आधार पर उन्होंने कहा है, इसका जवाब तो वही देंगे।

You may have missed