झूला झूलने के दौरान कुछ युवकों ने महिलाओं से की छेड़खानी, विरोध करने पर लाठी-डंडे से पीट सात को किया घायल
संवाद सहयोगी, मसौढी। थाना के तुलसीचक गांव में आयोजित महायज्ञ में झूला झूलने के दौरान शुक्रवार की देर शाम खरांट गांव के कुछ युवकों ने तुलसीचक गांव की कुछ महिलाओं के साथ छेड़खानी की। तुलसीचक के ग्रामीणों के विरोध करने पर उन्होंने लाठी-डंडे से उन पर हमला बोल दिया, जिससे सात लोग घायल हो गए। इस दौरान आरोपितों ने चार-पांच फायरिंग भी की। इधर सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई थी और मामले की जांच में जुट गई थी। मिली जानकारी के मुताबिक तुलसीचक गांव के हनुमान मंदिर स्थित मैदान में बीते गुरूवार से नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत ज्ञान महायज्ञ हो रहा है। इस मौके पर वहां मेला भी लगा हुआ है। शुक्रवार की देर शाम मेला में लगे झूलिया झूलने के दौरान तुलसीचक की कुछ महिलाओं के साथ खरांट के कुछ युवक छेड़खानी करने लगे। इसकी शिकायत महिलाओं ने ग्रामीणों से की। ग्रामीणों ने आरोपित युवकों को डांट फटकार लगाई। इसके बाद वे युवक अपने गांव चले गए। लेकिन थोड़ी देर बाद फिर खरांट के करीब दो दर्जन युवक लाठी-डंडे के साथ आ धमके और तुलसीचक के ग्रामीणों पर हमला बोल दिया। इससे तुलसीचक के नीरज कुमार, नीतीश कुमार समेत सात युवकों का सिर फट गया। आरोप यह भी है कि आरोपितों ने इस दौरान दहशत फैलाने के लिए चार-पांच राउंड गोली भी दागी। हालांकि फायरिंग से किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को देख सभी आरोपित फरार हो गए। घायलों को उपचार के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर इस बाबत थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि तुलसीचक में दो पक्षो के बीच मारपीट की सूचना मिली थी और पुलिस को वहां भेज दिया गया है। पुलिस के आने के बाद ही इस संबंध में कुछ बताया जा सकता है।


