झांसा दे टेंपों चालक को मसौढ़ी लाकर मारपीट कर नकदी छीन टेम्पो ले भागा, आरोपी बंदी

मसौढी। नौबतपुर थाना के आदमपुर पिपलावां से एक टेम्पो चालक को झांसा दे मसौढ़ी लाकर मारपीट कर नकदी छीन टेम्पो ले भागने का एक मामला प्रकाश में आया है। इधर पुलिस ने टेम्पो समेत आरोपित को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक नौबतपुर थाना के आदमपुर पिपलावां ग्रामवासी सुरेश दस के पुत्र भीम दास के पास अपनी टेम्पो है। वह बीते बुधवार की शाम अपनी टेम्पो पर तरबूज लाद कहीं बेचने जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में उसके गांव के मो. सज्जाद उसे झांसा दे उसकी टेम्पो पर बैठ गया और उसे मसौढ़ी थाना के मीरापुर गांव ले आया। आरोप है कि वहां चार-पांच युवकों को बुलाकर उसके साथ मारपीट कर उससे उसकी कमाई गई राशि मांगने लगा। राशि देने से मना करने पर उसने अपने दोस्तों के साथ मारपीट कर उसका सिर फोड़ अधमरा कर दिया। साथ ही उससे नकदी छीन ली व उसकी टेम्पो लेकर भाग गया। इधर ग्रामीणों ने भीम दास को उपचार के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में भीम दास ने इस संबंध में मसौढी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। इधर पुलिस ने छापेमारी कर टेम्पो समेत मो. सज्जाद को गिरफ्तार कर लिया और उसे शुक्रवार को जेल भेज दिया।
