जॉर्ज फर्नांडिस समाजवाद के सच्चे पुरोधा : आरसीपी सिंह

पटना। शुक्रवार को महान समाजवादी नेता जॉर्ज फर्नांडिस की पुण्यतिथि के मौके पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि किया और कहा कि पूर्व समाजवादी नेता एवं समता पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष जॉर्ज फर्नांडिस समाजवाद के सच्चे पुरोधा हैं एवं इनके विचारों पर चलकर ही समाज का उत्थान हो सकता है। श्री सिंह ने कहा कि हमारे लिए ये सौभाग्य की बात है कि जॉर्ज साहब हमारे पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष थे और उनके साथ मैंने काम किया। आज समाज को जरुरत है कि जॉर्ज साहब के विचारों पर चले और समाज के गरीबों, दलितों, वंचितों, शोषितों के हक के लिए संघर्ष करे। श्री सिंह ने कहा कि आज बिहार सरकार जॉर्ज साहब के विचारों को क्रियान्वयन कर रही है।
पुण्यतिथि के मौके पर मिथिलेश प्रसाद, आशीष रंजन सिंह , मोहम्मद निसार, जदयू दिल्ली प्रदेश के पदाधिकारी श्याम सत्यार्थी, श्रीमती डिम्पल, श्री तुलसी आदि समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। पुण्यतिथि के उपरांत जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जदयू के पदाधिकारी व कार्यकर्ता और काफी संख्या में आये लोगों से मुलाकात की।
