December 5, 2025

जेसीबी से काम बंद कर मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराये सरकार, ठेकेदार ने माले नेता को धमकाया

फुलवारी शरीफ। भाकपा माले की फुलवारी शरीफ प्रखंड कमिटी ने सरकार से मांग किया है कि ग्रामीण इलाके में लॉक डाउन के बीच चल रहे काम को जेसीबी या अन्य मशीनों से न कराकर मजदूरों को काम करने का अवसर दें ताकि लॉक डाउन में प्रभावित गरीब परिवार कमा खा सकें ेसाथ ही मजदूरों को प्रतिदिन पांच सौ रुपए भत्ता देने की मांग भी की गयी। फुलवारी के माधोपुर के बाद अधपा गांव के पास मशीन से काम कराने की जानकारी मिलने पर भाकपा माले के प्रखंड सचिव गुरुदेव दास पहुंचे तो ग्रामीणों ने कहा कि मशीन से सरकार काम करा रही है और हम गरीब मजदूर रोजगार के आभाव में भूखे मर रहे हैं। मजदूरों ने बताया कि महिना में 5 किलो चावल मिल रहा है लेकिन सरकार ने घोषणा किया था कि सभी गरीबों को काम रोजगार गारंटी कानून के तहत दिया जाएगा। यहां अधपा में पोकलेन जेसीबी से काम किया जा रहा है। माले नेता गुरुदेव दास ने बताया कि जब इस सवाल पर वहां मौजूद ठेकेदार से बात करने पहुंचे तो ठेकेदार ने धमकी देते हुए कहा कि तुम्हें देख लेंगे। इतना ही नहीं ठेकेदार ने कहा कि जहां जाना है जाओ। इसके बाद स्थानीय ग्रामीण जब जनदवाव बनाते हुए पहुंचे तो ठेकेदार को पीछे हटना पड़ा।

You may have missed