November 18, 2025

जेएनयू में हुए हिंसा के खिलाफ जविपा ने फूंका पीएम मोदी-अमित शाह का पुतला

पटना। दिल्ली में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के कैंपस में नकाबपोश लोगों द्वारा छात्रों पर जानलेवा हमले की निष्पक्ष जांच और पुलिस प्रशासन की अनैतिकता के खिलाफ जनतांत्रिक विकास पार्टी ने कारगिल चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंका। इस मौके पर पार्टी के तकनीकी प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर रवि प्रकाश ने कहा कि जेएनयू में हुए हमले की पूरी जबाबदेही केंद्र सरकार की है। नकाबपोश गुंडों द्वारा जेएनयू के छात्रों और शिक्षकों पर किया गया क्रूर हमला चौंकाने वाला है। कई छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि आज देश को फासीवादी और मनुवाद की ताकतें चला रहीं हैं, जो बहादुर छात्रों की आवाज से डरती हैं। जेएनयू में आज की हिंसा उसी डर का उदाहरण है। वहीं युवा प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने कहा कि मोदी ने ‘कपड़े’ वाला बयान दिया तो उस दिन पहचान कर पीटा गया। योगी का ‘प्रदर्शनकारियों से बदले’ वाला बयान आया तो पीटा गया। आज अमित शाह ने जेएनयू का रैली में नाम लिया तो आज फिर पीटा गया। मतलब नेता रैलियों से हिंट देते हैं और जमीन पर काम हो रहा है।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज उजाला, ई. रवि प्रकाश, छात्र प्रदेश अध्यक्ष आयुष, जगनारायण पटेल, राकेश रंजन, बसंत कुमार, निकेश राय, संदीप कुमार, रामवचन राम समेत दर्जनों लोग शामिल थे।

You may have missed