जीतन राम मांझी का चिराग पासवान पर हमला, कहा- आप बिहार आतें कब हैं कि आपको डर लगेगा?

पटना। विधानसभा चुनाव के बाद से बिहार की राजनीति से दूर रहेन वाले लोजपा प्रमुख चिराग पासवान पर पूर्व सीएम व हम सुप्रीमो जीतनराम मांझी ने बड़ा हमला बोला। मांझी ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि चिराग पासवान आप बिहार आतें कब हैं कि आपको डर लगेगा? वैसे 2020 के चुनाव में बिहार की जनता मालिक ने स्पष्ट तरीके से बता दिया है कि सूबे की आवाम को सबसे ज्यादा डर आपसे और आप जिसकी मदद कर रहे थे, उनसे लगता है, तब ही तो आपको और आपके उ छोटे भाई को सत्ता से दूर रखा है।
बता दें कि बिहार में लॉ एंड आर्डर को लेकर चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि अब तो समाज के रसूखदार और जाने माने लोगों की हत्या होने लगी है। गृहमंत्री नीतीश जी ही हैं, कम से कम अब उनको कड़े कदम उठाने चाहिए। हमने नई सरकार को काम करने का मौका दिया। ऐसा नहीं है कि हम दोबारा सरकार बनने के बाद बोरिया-बिस्तर लेकर उनके पीछे पड़े हैं। लंबे समय से बिहार में कानून व्यवस्था का यही हाल है जिसका मुद्दा हम चुनाव के समय से ही उठा रहे हैं।
चिराग रूपेश के परिजन से मिले, की मांग
वहीं लोजपा के मीडिया प्रभारी कृष्णा सिंह कल्लू ने चिराग के बयान के हवाले से बताया है कि आज चिराग पासवान सारण स्थित रूपेश के अवास पर गए और परिवारजनों से मुलाकात की। परिवार के लोगों ने शिकायत की है कि उनको सुरक्षा नहीं मिल रही है। रूपेश के हत्या के बाद लगातार परिवार डर के साये में जी रहे हंै। इस विषय की जानकारी के लिए चिराग ने डीजीपी से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन संपर्क नहीं हो सका। चिराग पासवान ने कहा कि यह दु:ख की बात है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था निचले स्तर पर है और प्रश्न पूछने वालों को ही बेतुका प्रश्न देकर चुप करवा दिया जा रहा है। प्रदेश सरकार से चिराग पासवान ने रूपेश के परिवार को सुरक्षा और एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की मांग की है।

About Post Author

You may have missed