December 11, 2025

जहानाबाद में पेड़ से लटकी मिली युवक की लाश, मची सनसनी

जहानाबाद। बिहार के जहानाबाद जिले में शुक्रवार सुबह एक युवक की लाश के पेड़ से लटके मिलने के कारण क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पेड़ से युवक के शव को उतार पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान मुस्तफापुर गांव निवासी डब्लू कुमार के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि तीन दिन पहले घोषित हुए 12वीं के रिजल्ट में युवक फेल हो गया था। तीन दिनों से वह काफी परेशान चल रहा था। परिजनों के मुताबिक वह रात में कब घर से निकला, इसके बारे में कुछ भी पता नहीं चला। शुक्रवार सुबह उसकी लाश पेड़ से लटके मिलने की खबर मिली। इस दौरान ग्रामीणों ने फोन कर पुलिस को घटना की जानकारी दी। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

You may have missed