December 8, 2025

जर्जर एनएच-80 को लेकर राजद कार्यकर्ताओं ने किया मुख्यमंत्री का पुतला दहन, प्रमंडलीय आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

भागलपुर। जर्जर सड़क के कारण लगातार 20 दिनों से अकबर नगर थाना से बाजार तक लगने वाले भीषण जाम के खिलाफ शनिवार को राजद के प्रदेश महासचिव डॉ. चक्रपाणि हिमांशु के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर डॉ. हिमांशु ने कहा कि अकबरनगर नगर थाना से अकबरनगर हाट तक एनएच-80 सड़क की स्थिति काफी जर्जर हो गई है, जिसके कारण विगत 20 दिनों से संकीर्ण सड़क एवं बड़े-बड़े गड्ढे के कारण वहां भीषण जाम लग रहा है। यह जाम लगभग 7 किलोमीटर यानी पैन से भवनाथपुर तक तक लग जाता है। इस जाम से भागलपुर से सुल्तानगंज एवं भागलपुर से शाहकुंड यातायात बंद हो जाता है। शनिवार को भी 6 घंटे से जाम है। उन्होंने बताया कि 23 जून को एक बैंककर्मी तारापुर से भागलपुर डायलिसिस के लिए जा रहे थे। एंबुलेंस में आॅक्सीजन मायागंज अस्पताल पहुंचने के लायक ही था, पर जाम की वजह से आॅक्सीजन खत्म हो गया और आॅक्सीजन के अभाव में दम घुटने से उसकी मौत हो गई। इस जाम की वजह से सरकारी कर्मचारी समय से आॅफिस नहीं पहुंच पाते हैं। इसके उपरांत श्री हिमांशु ने भागलपुर के प्रमंडलीय आयुक्त, जिलाधिकारी एवं एसएसपी को मेल के माध्यम से एक ज्ञापन भी प्रेषित किया और कहा कि अभी अगर इस दिशा में सरकारी और प्रशासनिक सकारात्मक पहल शुरू नहीं होगी तो वह अपने पार्टी के नेतृत्व में चरणबद्ध और उग्र आंदोलन करने के लिए विवश हो जाएंगे। आज उनके कार्यक्रम में राजद पार्टी के कई सदस्यों के साथ दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

You may have missed