जरूरी खबर: रांची रोड-पतरातू दोहरीकरण कार्य के तहत इस रेलखंड पर रेल परिचालन रहेगा प्रभावित
हाजीपुर। रांची रोड-पतरातू दोहरीकरण कार्य के तहत भुरकुंडा स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग स्थापित करने हेतु 16 से 21 जनवरी तक एनआई कार्य किया जायेगा। इस कारण इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा।
रद्द ट्रेनें
* गाड़ी संख्या 53343 गोमो-चोपन पैसेंजर 16 से 21 जनवरी तक
* गाड़ी संख्या 53345/53346 चोपन-इलाहाबाद-चोपन पैसेंजर 17 से 22 जनवरी तक
* गाड़ी संख्या 53348 बरवाडीह-गोमो पैसेंजर 16 से 21 जनवरी तक
* गाड़ी संख्या 53344 चोपन-गोमो पैसेंजर 18 से 23 जनवरी तक चोपन और बरवाडीह के बीच
* गाड़ी संख्या 53348 बारवाडीह-गोमो पैसेंजर का परिचालन 18 से 23 जनवरी तक गाड़ी संख्या 53344 पैसेंजर के रूप में बारवाडीह और गोमो के बीच किया जायेगा।
* 16, 18 एवं 20 जनवरी को हटिया से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18613 हटिया-चोपन इंटरसिटी एक्स. का परिचालन रांची-बरकाकाना-टोरी के बजाय रांची-लोहरदगा-टोरी के रास्ते किया जायेगा।
* 17 एवं 19 जनवरी को चोपन से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18614 चोपन-हटिया इंटरसिटी एक्स. का परिचालन टोरी-बरकाकाना-रांची के बजाय टोरी-लोहरदगा-रांची के रास्ते किया जायेगा।
* 14 से 21 जनवरी तक जम्मूतवी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18102 जम्मूतवी-टाटा एक्सप्रेस का परिचालन टोरी-बरकाकाना-मूरी-रांची के बजाय टोरी-लोहरदगा-रांची के रास्ते किया जायेगा।
पुनर्निधारित समय पर खुलने वाली ट्रेनें
* 16 से 21 जनवरी तक गोमो से खुलने वाली गाड़ी संख्या 53347 गोमो-बरवाडीह पैसेंजर गोमो से 02 घंटे देर से खुलेगी।


