PATNA : जब लोगों ने काटा बवाल तो नींद से जागी नगर निगम, एक महीने से मोहल्ले में भरा था पानी

पटना। कोरोना, डेंगू और मलेरिया के दंश से आए दिन पटनावासी दो-चार हो रहे हैं। इसके बावजूद पटना सिटी का ऐसा ऐसा मोहल्ला है, जहां एक माह से जलजमाव है, जिसे देखने वाला कोई नहीं है। अब जब लोगों का धैर्य जवाब दे दिया तो जिम्मेदार भी मोहल्लेवासियों की सुधि लेने के लिए पहुंचे हैं। हम बात रहे हैं पटना सिटी के चैनपुरा मदार मोहल्ले की। जहां एक माह से पानी भराव है। मोहल्लेवासियों द्वारा शिकायत के बाद भी जब जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की गई तो लोगों का धैर्य जवाब दे गया और सोमवार को मोहल्लेवासियों ने जमकर बवाल काटा। बवाल काटे जाने की सूचना पर तुरंत नगर निगम हरकत में आ गया और आक्रोशित लोगों को एक दिन में समस्या का समाधान करने का आश्वासन देकर हंगामा को शांत कराया।
महिलाएं भी रही प्रदर्शन में शामिल
जलजमाव से आक्रोशित महिलाओं ने पुरूषों के साथ जमकर बवाल काटा। एक घंटे तक महिलाएं हंगामा करती रहीं। पुरुषों के साथ महिलाओं के बवाल की सूचना जैसे ही निगम को मिली ईओ और सफाई मैनेजर मौके पर पहुंच गए। काफी समझाने के बाद भी आक्रोशित लोग नहीं मान रहे थे। अधिशाषी अधिकारी ने प्रदर्शन कर रहे मोहल्लेवासियों से कहा कि एक दिन में समस्या का समाधान होगा, तब मोहल्ले के लोग शांत हुए। मोहल्लेवासियों का कहना है कि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो फिर बवाल करेंगे।
वहीं हंगामा कर रहे मोहल्ले के राकेश महतो, सुनील और गोपी ने बताया कि नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत ठेकेदार ने काम कराया, इसके बाद से ही मोहल्ले में समस्या आई है। अब हर दिन पानी बढ़ता जा रहा है। एक माह से लगातार वार्ड पार्षद और नगर निगम के अधिकारियों से इस बाबत शिकायत की गई लेकिन किसी के कानों पर जूं तक नहीं रेंगा। पानी भर जाने की वजह से मोहल्लेवासी हमेशा डेंगू, मलेरिया और कोरोना को लेकर आशंकित रहते हैं।

You may have missed