PATNA : किसान आंदोलन के समर्थन में मार्च, विधानसभा घेरने जा रहे कार्यकर्ताओं को प्रशासन ने लौटाया

फुलवारी शरीफ। तीन नये कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के धरना प्रदर्शन के समर्थन में राष्ट्रीय जनविकास पार्टी डेमोक्रेटिक ने भी मार्च निकाला और विधानसभा घेराव करने निकले। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दुर्गेश नंदन सिंह यादव के नेतृत्व में सिपारा से मार्च मीठापुर होते हुए विधानसभा घेराव करने निकला था, जिसे रास्ते में ही जिला प्रशासन ने रोक दिया। दुर्गेश नंदन ने यहां प्रशासनिक अधिकारियों को किसानों के समर्थन का ज्ञापन भी सौंपा। उन्होंने बताया कि किसानों के आंदोलन में राजपा के कमलेश पासवान, राकेश रौशन, राजनीति प्रसाद, विनय नारायन राय, रंजय कुमार, शंकर चौधरी के अलावा दर्जनों कार्यकर्ताओं का जत्था प्रदर्शन का समर्थन करते हुए मार्च में शामिल रहे। इस मार्च और घेराव के लिए जाने के दौरान राजपा नेताओं-कार्यकर्ताओं एवं प्रशासन के साथ तीखी नोंकझोंक भी हुई।
दुर्गेश नंदन सिंह यादव ने कहा कि मोदी सरकार किसानों की जमीनें जबरन हथियाकर कारपोरेट घरानों में बांटना चाहती है। पीएम मोदी सालाना दो करोड़ रोजगार देने का वायदा तो पूरा कर नहीं सके, उल्टे अब बढ़ती महंगाई के बीच किसानों से उनकी जमीनें भी छीनी जा रही है। जनता का सेवक कहने वाले पीएम मोदी आज सत्ता मद में चूर होकर जनता का मालिक बनने का प्रयास कर रहे हैं, जिन्हें राजपा कभी पूरा नहीं होने देगी।

About Post Author

You may have missed