December 5, 2025

PATNA : जब देखते देखते धू-धू कर जलने लगी बाइक, पीपा पुल पर मच गई अफरा-तफरी

फतुहा। गुरुवार को कच्ची दरगाह स्थित पीपा पुल पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक बाइक देखते ही देखते धू-धू कर जलने लगी। लोग पीपा पुल पर जहां के तहां खड़ा हो गये तथा वाहनों की गति भी कुछ घंटे तक ठहर गयी। उधर आग से लहकते हुए बाइक को छोड़कर सवार भाग खड़ा हुआ। इसके बाद पुल से गुजर रहे लोगों की मदद से बाइक में लगे आग पर काबू पाया गया।
बताया जाता है कि एक बाइक सवार पीपा पुल से होते हुए राघोपुर की ओर जा रहा था तभी बीच पुल पर शार्ट सर्किट से बाइक में आग लग गयी। पुल से गुजर रहे लोगों की माने तो पुल की मरम्मती के लिए बिल्डिंग करने का काम चल रहा था। उसी के उठी चिंगारी से बाइक में शार्ट सर्किट हुई और आग लग गयी। बाइक किसका था तथा बाइक सवार कौन था, इस बात की जानकारी नहीं चल पायी है।

You may have missed