January 30, 2026

जन गण मन यात्रा : कन्हैया के काफिले पर पुलिस के सामने फेंके गए जूते-चप्पल

कटिहार। बिहार में एनआरसी, सीएए के विरोध में निकाले गए जन गण मन यात्रा के दौरान जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार के काफिले पर लगातार हमला किया जा रहा है। शुक्रवार को कन्हैया के काफिले को एक बार फिर से निशाना बनाया गया। जिले के राजेंद्र स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करने के बाद भागलपुर जा रहे कन्हैया कुमार के काफिले पर जूते-चप्पल फेंके गए और कन्हैया गो बैक के नारे लगाए गए। इससे पहले सुपौल में भी कन्हैया के काफिले पर हमला किया गया था, जिससे ड्राइवर घायल होग या था। वहीं सिवान में भी कन्हैया के काफिले को निशाना बनाया गया था, जिसमें कन्हैया बाल-बाल बचे थे।
मिली जानकारी के अनुसार कटिहार से भागलपुर जा रहे कन्हैया के काफिले पर शहीद चौक के पास लोगों ने विरोध में पहले पोस्टर दिखाया और फिर जमकर नारेबाजी की। पुलिस की घेराबंदी के बावजूद कन्हैया के काफिले पर भीड़ में शामिल लोगों ने जूता-चप्पल फेंके। हालांकि कन्हैया के काफिले के साथ चल रहे प्रशासन की टीम ने मामले में तत्परता दिखाते हुए गाड़ियों के काफिले को आगे बढ़ा दिया।
मालूम हो कि एनआरसी और सीए के खिलाफ कन्हैया पूरे बिहार के कई जिलों में जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। इसी क्रम में आज कन्हैया कटिहार के राजेंद्र स्टेडियम पहुंचे थे जहां उन्होंने जनसभा की और सीएए व एनआरसी को लेकर केंद्र सरकार की खिलाफत की।

You may have missed