December 8, 2025

जनता पानी के लिए त्रस्त और साहब जी एसी में मस्त : उपमहापौर

भागलपुर (गौतम सुमन गर्जना)। आषाढ़ का महीना चल रहा है और भागलपुर में पानी की समस्या गहराने लगी है। सुबह पौ फटते ही लोग बर्तन लेकर सबसे पहले पानी के लिए लाइन लगाते हैं तथा घंटों खड़े होने के बाद पानी ले पाते हैं। इस बीच अगर बिजली चली गई तो फिर और भी ज्यादा परेशानी उत्पन्न हो जाती है। ये हाल भागलपुर के किसी एक क्षेत्र का नहीं बल्कि हर एक वार्ड व इलाके की है।
गौरतलब हो कि भागलपुर में सप्लाय पानी चलने का समय निर्धारित कर दिया गया है, जो कि सुबह 6 से 10 चलाया जाता है लेकिन लोगों की संख्या ज्यादा होने एवं बिजली की समस्या दुरुस्त नहीं होने से कई ऐसे लोग हैं, जो पानी लेने से वंचित रह जाते हैं। हालांकि एक तरफ देखा जाए तो मानसून आने ही वाला है और फिर भागलपुर में बाढ़ की भी समस्या भयावह होने वाली है। यूं तो भागलपुर में पैन इंडिया एवं बुडको जैसी निजी कंपनियों को पूरे शहर में पानी के लिये पाइप लाइन एवं बरारी वाटर वर्क्स के द्वारा जनता को शुद्ध जल उपलब्ध कराना था, लेकिन वह भी राम भरोसे रह गया। भागलपुर नगर निगम को जब जनता के द्वारा एवं वार्ड पार्षद के द्वारा बोरिंग करवाने हेतु कहा जाता है, तो अफसर साहब कागजी प्रक्रिया में महीना बिता देते हैं और जनता के बीच जाना वे शायद पसंद भी नहीं करते और एसी में बैठे रहते हैं।
इस बाबत भागलपुर नगर निगम के उपमहापौर राजेश वर्मा बताते हैं कि एक जिम्मेदार जनप्रतिनिधि होने के कारण मेरी दो जवाबदेही बनती है। पहली जवाबदेही यह है कि अव्यवस्था और प्रशासन के लचर रवैये के खिलाफ आवाज को बुलंद करना एवं जनता को उनके हिस्से का हक दिलाना। जबकि दूसरी जवाबदेही यह बनती है कि समस्या जब सामने खड़ी हो तो ऐसी परिस्थिति में उनको उनके हाल पर नहीं छोड़ा जा सकता है कि जब एक लंबे अरसे बाद सरकार और प्रशासन कुछ करेगी, तभी जनता को पेयजल उपलब्ध हो पायेगा। इसीलिए दूसरी जवाबदेही का निर्वहन करते हुए उन्होंने उक्त क्षेत्र में अपने निजी स्तर से शीघ्र बोरिंग कराने का कार्य शुरू करने-कराने के लिए वचनबद्ध हुए हैं एवं इसके साथ ही साथ जल्द ही सुस्त प्रशासन और आंखें मूंदें अफसरों के खिलाफ आवाज बुलंद करने का कार्य करने की वे योजना भी बना रहे हैं।
उपमहापौर राजेश वर्मा ने इस मुद्दे पर कई दफा नगर आयुक्त को उक्त समस्याओं की जानकारी से अवगत कराया है लेकिन अफसर सिर्फ पल्ला झाड़ लेते हैं। लेकिन जल्द ही पानी की समस्या को लेकर भागलपुर के विभिन्न इलाकों के कोने-कोने से एक बड़ा जन आंदोलन निकलेगा, जिसके मुख्य जिम्मेवार प्रशासन होगी।

You may have missed